राष्ट्रीय
18-Sep-2025
...


:: संजीवनी क्लीनिक और स्कूलों में की सफाई, छात्रों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन :: इंदौर (ईएमएस)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया, जो 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा। मंत्री सिलावट ने वार्ड क्रमांक 35 और 36 के लसुडिया मोरी और निपानिया क्षेत्रों में स्थित संजीवनी क्लीनिकों, शिव मंदिरों और सरकारी स्कूलों में पहुंचकर खुद सफाई और श्रमदान किया। उन्होंने 25 से अधिक सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया, जिनके योगदान को उन्होंने समाज के लिए अमूल्य बताया। इस दौरान, उन्होंने कई स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया, वृक्षारोपण और स्वच्छता को सामाजिक सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। :: स्कूल में छात्रों के साथ किया भोजन, सुनी उनकी समस्याएं :: अपने दौरे के दौरान, मंत्री सिलावट शासकीय हाई स्कूल लसुडिया मोरी भी पहुँचे। यहाँ उन्होंने छात्रों के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और उनकी समस्याएं सुनीं। छात्रों ने स्कूल में बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण और पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट लगाने की मांग की। मंत्री सिलावट ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। प्रकाश/18 सितम्बर 2025