:: देशभर से जुटेंगे समाजवादी कार्यकर्ता, इंदौर से भी प्रतिनिधि होंगे शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। समाजवादी आंदोलन के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, पुणे स्थित राष्ट्र सेवा दल के मुख्यालय पर 19 से 21 सितंबर तक तीन दिवसीय समाजवादी एकजुटता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश भर के पुराने और नए समाजवादी कार्यकर्ता एक साथ आकर अगले 10 वर्षों की रणनीति पर विचार-मंथन करेंगे। लोहिया विचार मंच म.प्र. के अध्यक्ष राम बाबू अग्रवाल और सपा म.प्र. के महासचिव रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन कई प्रमुख समाजवादी संगठन मिलकर कर रहे हैं, जिनमें राष्ट्र सेवा दल, एस.एम. जोशी सोशलिस्ट फाउंडेशन, युसूफ मेहर अली सेंटर, महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि और समाजवादी समागम शामिल हैं। इस आयोजन में देश के कई सांसद, पूर्व सांसद और विभिन्न राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष हिस्सा लेंगे। मध्यप्रदेश से भी इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल सहित कई जिलों के प्रतिनिधि पुणे पहुँच रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माताप्रसाद पांडे करेंगे और 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामकिशन द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस मौके पर समाजवादी आंदोलन की यात्रा को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसका लोकार्पण राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष पन्नालाल सुराणा करेंगे। प्रकाश/18 सितम्बर 2025