नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोनों धातुओं ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सप्ताह की शुरुआत में ही इनके भाव ऑल टाइम हाई तक पहुंच चुके थे और अब फिर से ऊंचे स्तरों के करीब पहुंच रहे हैं। एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना 1,09,254 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो पिछले बंद 1,09,052 से 202 रुपए अधिक है। अब तक इसमें 296 रुपए की तेजी दर्ज की गई और यह 1,09,348 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सोने ने दिन का उच्चतम स्तर 1,09,678 और न्यूनतम 1,09,158 रुपए तक छुआ। इस सप्ताह मंगलवार को सोना 1,10,666 रुपए के ऑल टाइम हाई तक गया था। वहीं चांदी के दिसंबर वायदा कॉन्ट्रेक्ट ने भी तेजी दिखाई। यह 1,27,500 रुपए प्रति किलो पर खुला, जो पिछले बंद से 368 रुपए अधिक है। अब तक इसमें 1,168 रुपए की मजबूती आई और यह 1,28,300 रुपए पर पहुंच गया। दिन के दौरान चांदी का उच्चतम स्तर 1,28,332 और न्यूनतम 1,27,500 रुपए रहा। इस सप्ताह इसका उच्चतम स्तर 1,30,450 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सकारात्मक रुझान जारी है। कॉमेक्स पर सोना 3,677.70 डॉलर प्रति औंस पर खुला और 3,680.40 डालर पर पहुंच गया। वहीं चांदी 42.11 से बढ़कर 42.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सतीश मोरे/19सितंबर ---