व्यापार
19-Sep-2025
...


सेंसेक्स 387, निफ्टी 96 अंक गिरा मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुए। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट वै‎श्विक बाजारों से ‎मिलेजुले संकेतों के बीच ही मुनाफावसूली हावी होने से आई है। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 387.73 अंक टूटकर 82,626.23 जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 96.55 अंक फिसलकर 25,327.05 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी आईटी 0.47 फीसदी), निफ्टी ऑटो 0.40 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.64 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी 0.44 फीसदी नीचे आया। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.28 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.50 फीसदी , निफ्टी मेटल 0.35 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.55 फीसदी औप निफ्टी एनर्जी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज अदाणी समूह के करीब सभी शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एसबीआई, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, सनफार्मा, मारुति, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त रही जबकि एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। इससे पहले आज सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। सुबह बाजार गिरावट के साथ खुले। वहीं एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 82,946.04 पर खुला और खुलने के कुछ ही मिनटों में यह और टूटकर 82,730.26 पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी ने 25,410.20 के स्तर पर शुरुआत की लेकिन जल्द ही 25,400 के नीचे फिसल गया। वहीं वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशिया में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जापान की कोर महंगाई अगस्त में घटकर 2.7 फीसदी पर आ गई, जो कि नवंबर 2024 के बाद सबसे निचला स्तर है। उधर, अमेरिका के शेयर बाजारों में भी मजबूती रही। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेत मिलने के बाद एसएंडपी 500, नेस्डेक और डाउ जोंस में अच्छी तेजी देखी गई। इन तमाम संकेतों के बीच निवेशकों को सतर्कता बरतते हुए चुनिंदा और मजबूत कंपनियों में निवेश करने की सलाह दी जा रही है। बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है, लेकिन अदाणी ग्रुप की रिकवरी और वैश्विक रुख से सकारात्मक संकेत भी मिल रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2025