मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ ही 88.13 पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 7 पैसे गिरकर 88.27 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। डॉलर की व्यापक मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली के कारण रुपये पर दबाव बना रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.22 पर खुला, लेकिन बाद में गिरावट के साथ 88.27 के निचले स्तर तक चला गया। पिछले बंद भाव की तुलना में यह 7 पैसे की कमजोरी है। गुरुवार को रुपया 88.20 पर बंद हुआ था, जो उससे पहले 35 पैसे कमजोर हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 फीसदी गिरकर 97.34 पर आ गया है। गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2025