अंतर्राष्ट्रीय
19-Sep-2025
...


इजराइली सेना प्रमुख कह चुके हैं-लंबे युद्ध से सैनिक थक चुके हैं तेल अवीव,(ईएमएस)। इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। इजराइल गाजा शहर से फिलिस्तीनियों के विस्थापन के लिए अपनी ताकत झोंक लगा रहा है और लोगों को गाजा छोड़ने को मजबूर कर रहा है। इसी बीच इजराइली सेना को बड़ा झटका लगा है, जब उसके चार सैनिकों को बम विस्फोट में अपनी जान गंवानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट में इजराइली सेना ने बताया कि गुरुवार को गाज़ा के दक्षिणी इलाके रफाह में सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए। ये इजराइल के लिए बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि इजराइली सेना प्रमुख ने पहले भी ये बात कही थी कि लंबे युद्ध की वजह से सैनिक थक चुके हैं और सेना का लगातार नुकसान हो रहा है। वहीं इजराइली पीएम नेतन्याहू बिना हमास के खात्मे के युद्ध बंद करना नहीं चाहते हैं। इजराइली लोग भी नेत्न्याहू का विरोध कर रहे हैं। घटना में मारे गए सैनिकों की मौत के साथ ही गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी अभियान और सीमा पर चल रहे सैन्य अभियानों में अब तक मरने वाले इजराइली सैनिकों की संख्या 500 के करीब पहुंच चुकी है। इसमें दो पुलिस अधिकारी और रक्षा मंत्रालय के तीन नागरिक कॉन्ट्रैक्टर भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन पीएम फिलिस्तीन को औपचारिक मान्यता देने की योजना बना रहे हैं। यह कदम वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूनाइटेड किंगडम की राजकीय यात्रा पूरी होने के बाद उठाएंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रिटेन पीएम स्टारमर संयुक्त राष्ट्र महासभा की अगली बैठक से पहले ही यह घोषणा कर सकते हैं। बताया गया है कि इस बैठक में फ्रांस समेत कई अन्य देश भी फिलिस्तीन को मान्यता देने की तैयारी में हैं। सिराज/ईएमएस 19सितंबर25