कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन नव प्रवेशी संगठन सदस्यता अभियान चला रहा है। इसी के तहत कटघोरा में 10 बिजली कर्मचारियों ने सदस्यता ली। 6 कर्मचारियों ने यूनियन में घर वापसी की है। जनता यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, जॉर्ज के थंकाचन, आर.के. अग्रवाल की उपस्थिति में सभी को सदस्यता दिलाई गई। कोरबा वृत अध्यक्ष सम्मे लाल श्रीवास, सचिव घनश्याम गभेल नए प्रवेश लेने वाले सदस्यों से फॉर्म भराने और प्रांतीय कमेटी के अनुमोदन उपरांत संगठन में प्रवेश कराया। नए सदस्यों ने बताया कि जनता यूनियन की सक्रियता, व्यवहार, कर्मचारी हित के कार्य सिद्धांत सेवा और सहयोग की भावना से प्रेरित होकर यूनियन में शामिल हुए हैं। 6 पुराने सदस्यों ने घर वापसी की है। जिसमें विजय सिदार, विष्णु दास महंत, अजीत पैकरा, प्रमोद प्रमोद शर्मा, धीरेंद्र बरेठ शामिल हैं। इसके अलावा देवनारायण साहू, अमृतलाल, सोनू राम यादव, भगत राम मरावी, महेंद्र कुमार, रितेश सक्सेना, लक्ष्मी जायसवाल, गणेश निषाद, लक्ष्मण राम ने पहली बार जनता यूनियन की सदस्यता ली। सभी का माला पहनाकर प्रवेश कराया गया। इस मौके पर प्रकाश सिंह राठौर, लक्ष्मी प्रसाद यादव, कुशल सोनवानी, अनूप जोल्हे, गेंद राम साहू, जनरेशन शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल साहू, राम प्रताप सारोठिया आदि मौजूद रहे। 20 सितंबर / मित्तल