नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के मंदिर मार्ग में दिव्यांग चाय विक्रेता गंगाराम तिवारी की मौत के मामले में पुलिस जांच में लापरवाही सामने आई है। चालक द्वारा ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों ने मुआवजे और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। गंगाराम का अंतिम संस्कार गोंडा में होगा। पुलिस ने लापरवाही की बात मानी है और इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिया है। हालांकि शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। चालक और एएसआइ को पहले भी निलंबित कर दिया गया और चालक खिमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/20/ सितंबर /2025