राज्य
20-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा नगर के अंबेडकर नगर स्थित मुक्तिधाम का प्रतिक्षा भवन धराशायी हो गया। सुखद पहलू यह रहा कि घटना के वक्त प्रतीक्षा भवन में कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। पार्षद दिव्या ने बताया कि मुक्तिधाम के भवन व प्रतिक्षा भवन के जर्जर होने की जानकारी कई बार पत्र के माध्यम से निगम परिषद को दे चुके थे। मगर उसे तोड़ने की कार्यवाही नहीं की गई। घटना के वक्त लोग प्रतिक्षा भवन में मौजूद रहते तो किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। शवदाह स्थल का भवन भी जर्जर हो चुका है, जो कभी भी मुक्तिधाम परिसर के प्रतिक्षा भवन की तरह धराशायी हो सकता है। शवदाह स्थल के पुराने भवन का धराशायी कराने के साथ ही नए भवन का निर्माण कराने की जरूरत है। पूर्व महापौर श्यामा कंवर के कार्यकाल के समय मुक्तिधाम परिसर के शवदाह स्थल का भवन बना हुआ था। 20 सितंबर / मित्तल