राज्य
20-Sep-2025


जयपुर (ईएमएस)। राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर हर दिन प्रदेशवासियों के लिये राहत के नये द्वारा खोल रहे हैं। अजमेर में भी प्रतिदिन इन शिविरों में एक ओर जहां ग्रामीणों के बरसों से अशुद्ध चले आ रहे रेकार्ड में शुद्धि की जा रही है, वहीं दूसरी ओर वर्षों से आवासीय भूखण्डों से वंचित लोगों को मौके पर पट्टे जारी किये जा रहें हैं। शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को भी मौके पर खामियों को दुरस्त कर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पीपलाज में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय कहानी सामने आई है। शिविर के दौरान ग्राम सदारी की एक 75 साल की महिला ने सावर उपखण्ड अधिकारी को अपनी वेदना बताई । उसने बताया कि राजस्व रेकार्ड में उसका नाम ग्लोल पत्नी रामकिशन है जबकि उसका वास्तविक नाम अलोल बाई पत्नी रामकिशन गुर्जर है। उपखण्ड अधिकारी सावर ने तुरन्त वृद्ध महिला की सुनवाई करते हुए राजस्व टीम से वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करते हुए ग्राम सदारी के खाता संख्या 54, 55, 56 में दर्ज वृद्ध महिला का नाम ग्लोल के स्थान पर अलोल बाई करने के आदेश प्रदान कर नाम शुद्धिकरण किया गया। वृद्ध महिला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी तरह ग्राम पंचायत भाण्डावास में आयोजित शिविर में श्योजी पुत्र सोदान का मौके पर पट्टा प्रदान कर राहत दी। शिविर में ग्राम पंचायत भाण्डावास के श्योजी पुत्र सोदान मीणा ने सावर उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी वेदना प्रकट की। उसके आवासीय भूखण्ड का कई वर्षों से पट्टा अटका हुआ है। उपखण्ड अधिकारी सावर ने तुरन्त इसकी सुनवाई करते हुए विकास अधिकारी पंचायत समिति सावर को निर्देशित किया कि उक्त व्यक्ति को पट्टा जारी करने के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पंचायतराज टीम द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए श्योजी मीणा से समस्त दस्तावेज लिए तथा मौके पर ही सभी प्रक्रिया पूरी करके आवासीय भूखण्ड का पट्टा जारी किया।ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा में आयोजित शिविर में भी नाम शुद्धि की गई। सुमित्रा पुत्री कानाराम का नाम वर्तमान जमाबंदी में गलती से सुमित्रा की जगह समौत्रा दर्ज हो गया था। इससे काश्तकार को लंबे समय से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा था। शिविर में मौके पर ही भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 में दर्ज कर इनके खाता संख्या 293, 298, 299, 300, 301, 302, 719, 303, 292, 291, 287, 284, 285, 283, 244 में नाम की शुद्धि करके सुमित्रा पुत्री कानाराम दर्ज किया गया। इससे प्रार्थीया को अब सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकेगी। इससे काश्तकार के चेहरे पर मुस्कान आई, खुश होकर शिविर में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं शिविर में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और खुशी से विदा हुई। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 20 सितम्बर 2025