राज्य
20-Sep-2025
...


- दांतों से काट ली नाक, पुलिस ने आरोपी पति और उसके जीजा को किया गिरफ्तार - दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल शिवपुरी(ईएमएस)। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा क्षेत्र में एक महिला के पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी की नाक काट दी। पति ने अपने जीजा के साथ पत्नी पर हमला किया और पत्नी की नाक को दांतों से काट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। घर आकर किया हमला, काट दी नाक- पीड़िता आरती आदिवासी (23) ने पुलिस को बताया कि 16 सितंबर की रात करीब 10 बजे उसका पति राजेश आदिवासी और उसका जीजा सलीम खान घर आए। दोनों ने गालियां दीं और सलीम ने उसके हाथ पकड़ लिए। तभी राजेश ने दांतों से उसकी नाक काट दी, जो पूरी तरह कटकर अलग हो गई। आरती आदिवासी महिला ने थाना आकर रिपोर्ट करते हुए बताया कि कि मेरा पति मेरे चरित्र पर शंका करता है। इसी बात को लेकर पति राजेश आदिवासी ने अपने साथी सलीम खांन के साथ घर पर हमला कर मुझे पकडा और मेरे पति ने दांत से मेरी नाक काट दी जो कटकर अलग हो गयी। पुलिस ने इस शिकायत के बाद आरोपीगणों के खिलाफ अपराध क्रमांक 138/25 धारा 296,115 (2), 351(3), 118 (1), 118 (2), 3 (5) बीएनएस, 3 (1) द, ध, 3 (2) (व्हीए) एससीएसटी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। दोनों आरोपी पकड़े, जेल भेजा गया- महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर बनाई गई टीम ने मुखबिर की सूचना पर ।दोनों आरोपी राजेश आदिवासी (25) और सलीम खान (35) को आदिवासी बस्ती स्थित टपरिया से गिरफ्तार किया गया। बाद में दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। रंजीत गुप्ता, 20 सितम्बर, 2025