राज्य
20-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) तीन दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र में बेकाबू ट्रक को अपनी जान की परवाह किए बिना काबू कर अनेक नागरिकों की जान बचाने वाले इंदौर ट्रैफिक पुलिस के साहसी एवं जांबाज जवान पंकज यादव का सम्मान केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा किया गया। संगठन के इंदौर संभाग प्रभारी डॉ. संतोष वाधवानी एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि उनके इस बहादुरी भरे कार्य ने पुलिस विभाग की गरिमा और जनविश्वास को और ऊंचा किया है । संगठन ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनके साहस एवं जज्बे को सलाम किया। इस अवसर पर रोशनी शर्मा, गगनदीपसिंह भाटिया, गणेश चावला, डॉ. संतोष वाधवानी, सरोजिनी दुबे, एकता मेहता, नीरज मोटवानी मौजूद थे। संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से यह अनुशंसा भी की है कि जवान पंकज यादव को उनके इस अद्वितीय साहसिक कार्य के लिए पदोन्नत किया जाए। आनन्द पुरोहित/ 20 सितंबर 2025