मुजफ्फरनगर(ईएमएस)। गरीब लोगों से उनके बैंक खाते खरीदकर विदेश में बैठे साइबर ठगों को बेचने वाले मास्टरमाइंड बागपत के बामनौली निवासी अंकित तोमर को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 200 से ज्यादा खाते खरीदकर साइबर ठगों को भेज चुका है। उसकी डायरी से पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का हिसाब किताब मिला है। वह विदेश में बैठे केलविन नाम के साइबर ठग के संपर्क में था। एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि साइबर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बागपत जिले के बामनौली निवासी अंकित तोमर को शामली बाईपास के पास शाहपुर कट से गिरफ्तार किया। उससे 32 बैंक खातों के एटीएम, 26 सिम, पांच फोन, एक पासबुक, दो चेक बुक, एक डायरी, एक बिल बुक, एक स्टांप, उसके दो फर्जी आधार कार्ड, एक वाइफाई, आई-10 कार और 2540 रुपये बरामद हुए हैं। विनोद उपाध्याय / 21 सितम्बर, 2025