राष्ट्रीय
21-Sep-2025


जयपुर (ईएमएस)। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज 11 करोड़ रुपए के गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कस्टम विभाग को युवक के पास से 11 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (उच्च गुणवत्ता वाला गांजा) मिला है। आरोपी युवक ट्रॉली बैग में गांजा लेकर बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या एफडी 130 जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा था। ट्रॉली बैग में वैक्यूम पैक छिपाकर लाए गए इस ड्रग का बाजार मूल्य करीब 11.50 करोड़ रुपए है। जांच के दौरान आरोपी ने शुरू में मना किया लेकिन जब कस्टम के अधिकारियों ने बैग की जांच की तो उस में बड़ी मात्रा में गांजा मिला। आरोपी युवक से कस्टम के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी युवक हाइड्रोपोनिक वीड के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर डिटेक्ट किया गया। आरोपी इस की डिलीवरी कहा करने वाला था, किसको करने वाला था, पहले भी क्या वह इस की सप्लाई जयपुर एयरपोर्ट पर कर चुका है। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पिछले सप्ताह भी हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) एवं सोना तस्करी के दो अलग अलग मामलों में राजस्व खुफिया निदेशालय, जयपुर ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। विनोद उपाध्याय / 21 सितम्बर, 2025