भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा इलाके के विजय नगर में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है की महिला ससुराल में विवाद होने के बाद चार दिन पहले ही वहां से भोपाल आ गई थी। और यहां पर थाना इलाके में रहने वाली अपनी छोटी बहन के घर पर ठहरी हुई थी। उसकी बहन एक शासकीय विभाग में नौकरी करती है। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय पूजा जायसवाल (30) मूलतः राजगढ़ की रहने वाली थी। साल 2020 में उसकी शादी झांसी निवासी शशांक से हुई थी। उसकी छोटी बहन कोहेफिजा इलाके में रहती है, और सरकारी नौकरी करती है। बीती 19 सितंबर को पूजा ससुराल में विवाद हो जाने के बाद भोपाल आ गई और अपनी बहन के विजय नगर स्थित घर पर रह रही थी। बीती शाम करीब 4 बजे छोटी बहन ने उसे फोन किया तब पूजा ने रिसीव नहीं किया। थोड़ी देर बाद वह ऑफिस से घर पहुंची तो उसे कमरे में पूजा का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। सूत्रो के अनुसार घटनास्थ्ज्ञिल की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था, कि उसका अंतिम संस्कार बच्चे से करवाया जाए। पुलिस का कहना है, कि परिवार वालो के बयान के दर्ज किये जाने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा उसके आधार पर ही आगे की जॉच की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 24 सितंबर