क्षेत्रीय
24-Sep-2025
...


-रेडक्रॉस का सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सफल आयोजन भोपाल (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सी.पी.आर. (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय और मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन बचाने की तकनीक सिखाई गई। प्रशिक्षण का नेतृत्व डॉ. सुधीर शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालिनी सक्सेना, मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय से अरविंद देशमुख, रेडक्रॉस जनसंपर्क अधिकारी राहुल कुमार चौबे, जूनियर रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर दिनेश आर्य, तथा स्वास्थ्य कैम्प प्रभारी डॉ. सत्येंद्र बघेल भी उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान सेवा भारती स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉ. राम अवतार यादव ने विद्यार्थियों को सुपोषण और स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जानकारी दी। रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह के निर्देशन में आयोजित इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को सी.पी.आर. तकनीक से प्रशिक्षित कर हृदयाघात जैसी आपातकालीन स्थितियों में त्वरित जीवन रक्षा के प्रति जागरूक करना है। रेडक्रॉस जनसंपर्क अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में 150 तथा मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में 100 छात्रों को सी.पी.आर. का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों के हीमोग्लोबिन परीक्षण भी किए गए तथा उन्हें स्वच्छता किट वितरित की गई, जिससे वे स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक बन सकें। धर्मेंद्र, २४ सितम्बर, २०२५