बच्चों को स्वावलंबी बनाने का संकल्प शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी में सेवा भारती की ओर से संचालित सहरिया बनवासी बालक छात्रावास के बच्चों को स्वदेशी झालर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । जिसके माध्यम से स्वावलंबन का एक तरीका सिखाया गया। इस प्रशिक्षण में बताया गया कि किस प्रकार हम अपने द्वारा बनाई हुए झालरों से अपना छात्रावास, अपना घर, अपना ग्राम एवं नगर प्रकाशित कर सकते हैं । इन सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा झालर बनाई गई जिससे उनके मन में प्रसन्नता एवं स्वाभिमान का भाव जागृत हुआ । यह प्रशिक्षण सेवा भारती के विभाग समन्वयक श्री अर्जुन सिंह दांगी द्वारा दिया गया इसमें छात्रावास के 55 भैया सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विभाग समन्वयक ने कहा कि हम सब मिलकर के प्रयास करें तो बड़े से बड़ा कार्य भी सरल हो सकता है जिस प्रकार आज हम सब ने मिलकर इस कार्य को संपन्न किया इसी तरह अपने जीवन में नए-नए प्रयोग करते हुए आगे बढ़ना है आगे आने वाला समय भारत का होने वाला है हम सभी ने मिलकर जो सपना देखा है जग सिर मोर बनाए भारत वह बल विक्रम दे उसको पूर्ण करने के लिए हम सभी आगे बढ़े और वह दिन दूर नहीं होगा जब भारत माता विश्व गुरु के आसन पर पुनः आरुण होगी । रंजीत गुप्ता/ईएमएस/24/09/2025