राष्ट्रीय
28-Sep-2025
...


- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए, बीजेपी ने कसा तंज नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी साउथ अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। इस यात्रा में वह चार देशों के छात्रों, राजनैतिक नेताओं और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। उन्होंने शुक्रवार से अपनी यात्रा शुरू की थी। उनकी यह यात्रा एक सप्ताह की है। इस दौरान वह साउथ अमेरिका के चार देशों ब्राजील, कोलंबिया, पेरू और चिली में लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर से विदेश चले गए हैं। हमेशा की तरह इसके बाद उनकी संदिग्ध लोगों से मुलाकातों की खबरें सामने आ सकती हैं। आप सभी तैयार रहें और फिर, कहीं से, यहां से, वहां से, सामने के दरवाज़े से, खिड़की से या रोशनदान से, कोई न कोई भारत-विरोधी बयान जरुर आएगा। इसलिए, आप सभी इस पर कड़ी नज़र रखें। बता दें राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर सत्ता पक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब वह काफी समय से बिहार में चुनावी रण संभाले हुए थे और बीजेपी के ऊपर वोट चोरी को लेकर तीखे हमले बोल रहे थे। बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने राहुल की यात्रा को लद्दाख से भी जोड़ने की कोशिश की उन्होंने लिखा- जब भी राहुल गांधी देश से बाहर होते हैं, कुछ न कुछ होता है। हालांकि राहुल गांधी की एक सांसद के रूप में पिछली कुछ यात्राएं अघोषित थी, लेकिन उनकी यह दक्षिण अमेरिका की यात्रा नेता प्रतिपक्ष के रूप में हैं। इसमें उनका प्रोटोकॉल की किसी केंद्रीय मंत्री के बराबर है। ऐसे में इस यात्रा में उनके जनता के एक व्यापक वर्ग से मिलने की उम्मीद है। सिराज/ईएमएस 28सितंबर25