क्षेत्रीय
29-Sep-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित चिल्ड्रेन पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया और बच्चों के लिए बनाई गई नई खेल सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाए तथा बच्चों ने उत्साहपूर्वक झूलों और खेल सामग्री का आनंद लिया। आधुनिक झूले, स्लाइड, सी-सॉ और सुरक्षित फ्लोरिंग के साथ यह पार्क पुलिस परिवारों के बच्चों को मनोरंजन और स्वस्थ माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। आकर्षक लैंडस्केपिंग, हरितावरण और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए तैयार किए गए । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुलिस बल की व्यस्त दिनचर्या में ऐसे स्थल बच्चों की खुशहाली और रचनात्मकता के लिए आवश्यक हैं । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे । डॉ नरसिंह राम/ 29 सितम्बर /2025