क्षेत्रीय
29-Sep-2025
...


भोपाल में परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के द्वारा आज सम्मानित किया जाएगा भोपाल(ईएमएस)। सड़क दुर्घटना में घायल व्‍यक्ति को अस्‍पताल पहुंचाने में मदद कर उसकी जीवन रक्षा करने वाले व्‍यक्ति को शासन द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत घायल व्‍यक्ति को अस्‍पताल पहुचाने में मदद करने के लिए मोहगांव मलाजखंड निवासी डॉ अंकित असाटी को प्रोत्‍साहन राशि से भोपाल में परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के द्वारा आज सम्मानित किया जाएगा विगत 13 अगस्‍त 2025 की रात्रि 11 बजे डॉ अंकित असाटी ने देखा कि मलाजखंड पौनी में भारत पेट्रोल पम्‍प के सामने मेन रोड पर कार क्रमांक सीजी-04-एनटी-7252 के चालक द्वारा मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-28-एमई-0903 से जा रहे भीमलाट निवासी अक्षय तेकाम को ठोस मार दी गई है और वह सड़क पर घायल अवस्‍था में पड़ा हुआ है। इस पर डॉ .अंकित असाटी ने प्राथमिक उपचार के लिए तत्‍काल उसे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बिरसा पहुंचाया। बिरसा के अस्‍पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए 108-एम्‍बुलेंस से जिला चिकित्‍सालय बालाघाट पहुंचाया गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए सहयोग हॉस्पिटल गोंदिया में भर्ती कराया गया। वर्तमान में अक्षय तेकाम का गोंदिया के सहयोग हॉस्पिटल में उपचार कराया गया था और वर्तमान में उसकी स्थिति ठीक है। मोहगांव मलाजखंड निवासी डॉ.अंकित असाटी द्वारा सड़क पर घायल अवस्‍था में पड़े अक्षय तेकाम को अस्‍पताल पहुंचाने में तत्‍परता दिखायी गई। उनकी इस मानवीय मदद के कारण अक्षय तेकाम की जीवन रक्षा संभव हो सकी है। जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढपाल ने बताया कि अंकित असाटी द्वारा की गई इस मानवीय पहल के लिए उनका नाम राहवीर योजना में 25 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि के लिए जिला प्रशासन द्वारा परिवहन आयुक्‍त मप्र शासन को भेजा गया था । जिसे शासन से स्‍वीकृति मिलते पर डॉ.अंकित असाटी को यह राशि एवं पुरस्कार परिवहन मंत्री के द्वारा मंगलवार को भोपाल में प्रदान किया जाएगा। हरि प्रसाद पाल / 29 सितम्बर, 2025