क्षेत्रीय
29-Sep-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण (Mission Shakti 5.0) के तहत वरुणा ज़ोन कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से निरंतर जागरूकता कार्यक्रम/अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों और उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी पूरी जानकारी देना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी सशक्त पहचान बना सकें । इसी कड़ी में आज 29 सितम्बर,2025 को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन प्रमोद कुमार द्वारा थाना रोहनिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुड़ादेव प्राइमरी स्कूल में “ग्रीन आर्मी समूह” की सदस्याओं को “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के अंतर्गत जागरूक किया गया । कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रीन आर्मी के सदस्य, युवा स्वयंसेवक तथा स्थानीय नागरिक शामिल हुए । कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन ने ग्रीन आर्मी की सदस्याओं को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है । उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित ग्रीन आर्मी के सदस्यों/सदस्याओं को बताया कि महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन नंबर 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके कोई भी महिला या बच्चा तुरंत मदद प्राप्त कर सकता है । डॉ नरसिंह राम /29सितंबर2025