- दिल्ली का विशाल उर्फ बादल अरोरा देता था मछली गैंग को सबसे अधिक ड्रग्स - सोशल मीडिया के जरिये खास कोड के जरिए बुक किये जाते थे आर्डर भोपाल(ईएमएस)। मछली परिवार के ड्रग्स कांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला विशाल उर्फ बादल अरोरा मछली गैंग को सबसे अधिक ड्रग्स देता था। वहीं यासीन का गुर्गा अंशुल भी नाइजीरियन गुर्गों के संपर्क में रहता था। नशीले माल के ऑर्डर सोशल मीडिया के जरिये खास कोड से बुक किए जाते थे। सुत्रो के मुताबिक यासीन के अंशुल और अंशुल के बादल से चेट्स भी क्राइम ब्रांच को मिले हैं। सभी के बीच दो दर्जन से अधिक बार बैंक ट्रांजेक्शन भी हुए हैं। इन बातों का खुलासा यासीन और शाहवर मछली समेत 10 आरोपियों के खिलाफ 15 सितंबर को कोर्ट में पेश चालान से हुआ है। चालान में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार सभी आरोपियों की काल डिटेल्स क्राइम ब्रांच ने निकाली हैं। जिसमें सामने आया की बीते 6 महीने के भीतर इन सभी आरोपियों के बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई है। यासीन ने अपने मेमोरेंडम में बताया है कि वो अंशुल उर्फ भूरी ड्रग्स की खेंप लाने के लिए भेजा करता था। अंशुल ड्रग्स विशाल उर्फ सावन अरेरा निवासी दिल्ली से लाता था। पूरी डील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही कन्फर्म होती थीं। अंशुल का साथी अमन था जो ड्रग्स को लाने में उसकी मदद किया करता था। पुलिस को यासीन, अंशुल, विशाल और अमन के बीच बैंक ट्रांजेक्शन मिले हैं। विशाल इस मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में सैफुद्दीन, शाहरुख, यासीन मछली, शाहवर मछली, अंशुल, बेंचामत (नाइजीरियन), ओविन्ना (नाइजीरियन), अमन, लारिब उर्फ बच्चा, शाकिर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। वहीं मामले में पुलिस को अब भी आरोपी डॉ. रहमान मलिक, मोनिस, उमेर पट्टी, विशाल और सनव्वर की तलाश हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। वहीं इनसे पूछताछ के बाद और भी कड़ियां सामने आ सकती है। जुनेद / 29 सितंबर