- परिवार का आरोप ससुर ने प्रॉपर्टी में हिस्सा देने से कर दिया था इंकार भोपाल(ईएमएस)। ईंटखेड़ी थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती दोपहर घर के करीब पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है, कि फिलहाल मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं परिवार वालो का आरोप है की मृतक की माली हालत काफी कमजोर थी, हाल ही में उन्होंने लड़की का रिश्ता तय किया था। उसके ससुर ने भरोसा दिलाया था, कि वे जायदाद में हिस्सा देंगे। लेकिन बाद में उन्होनें मना कर दिया जिससे वह काफी तनाव में आ गये थे। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रासलाखेड़ी बैरसिया रोड पर रहने वाले त्रिपाल सिंह (45) पिता निर्भय सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। सोमवार को वह बिना बताए घर से बाहर गये थे, काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तो तब बेटा उनकी तलाश में निकला। उनका परिवार अकसर घर के करीब जंगल में शौच के लिए जाता था। बेटा जब वहॉ देखने पहुंचा तो उसे एक पेड़ पर पिता का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। आसपास के लोगो की मदद से पिता के शव को फंदे से उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह का कहना है की उसके भाई मृतक त्रिपाल सिंह का एक बेटा और दो बेटियां हैं। परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब थी, त्रिपाल सिंह बेरोजगार थे। हालांकि वह आसपास की जमीनों और प्लॉट की डीलिंग कराने का काम करते थे, लेकिन सौदे नहीं होने से उनकी माली हालत ठीक नहीं रहती थी। उन्होंने बेटी की शादी तय कर दी थी। बातचीत तय करने से पहले उन्होनें अपने ससुर से बात की थी। ससुर ने उन्हें भरोसा दिलाया था, कि बेटी की शादी से पहले वह जायदाद में हिस्सा देंगे। त्रिपाल को उम्मीद थी, कि हिस्सा मिलने से वे बेटी की शादी अच्छे से करने के साथ ही बेटे को भी कोइ काम करा देगें और परिवार की हालत सुधर जायेगी। लेकिन अचानक ही ससुर ने उन्हें हिस्सा देने से साफ मना कर दिया। इस बात को लेकर ससुर और दामाद में विवाद भी हो गया था। इसी बात को लेकर वह काफी मानसिक तनाव में थे। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 29 सितंबर