भोपाल (ईएमएस) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को ओरिएंटल कॉलेज एवं बैरागढ़ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार पब्लिक स्कूल, बैरागढ़ से हुई, जहां डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा छात्रों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सचिव बसंत चेलानी, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निशा सक्सेना, डॉ. सत्येंद्र सिंह बघेल, मोहन सिंह लोधी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यहां 530 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। । डॉ. निशा सक्सेना ने विशेष रूप से बालिकाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कम और समझदारी से उपयोग करने की भी सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त नवनीत (बालिका) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में घनश्याम मूलचंदानी, सचिव, सचिन एम.के. प्राचार्य एवं डॉ. निशा सक्सेना की उपस्थिति में 250 छात्रों को प्रशिक्षण मिला। वहीं मिट्टी (बालक) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 270 छात्र-छात्राओं को सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ओरिएंटल कॉलेज में भी डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार चौबे एवं दिनेश आर्य के सहयोग से 300 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों में जीवन बचाने हेतु युवाओं को सक्षम बनाना है।इन सभी कार्यक्रमों को मिलाकर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं को सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। धर्मेन्द्र, 29 सितम्बर, 2025