भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के शहर के हनुमानगंज थाना इलाके में शातिर बदमाशो ने झांसा देकर एक महिला के जेवरात लेकर चंपत हो गए। बदतमाशो ने महिला को नोट बताकर कागज की गड्डी थमाते हुए उसके दो लाख कीमत के सोने के जेवरात उतरवाये और गड्डी पोस्ट ऑफिस में जमा करने का कहते हुए चंपत हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूलवती बाई यादव नामक महिला 29 सितंबर की सुबह बस स्टेंड चौराहे पर स्थित आनंद मेडिकल स्टोर पर सिरदर्द की दवा लेने पहुचीं थी। रास्ते में उन्हें शातिर जालसाज मिले जिन्होनें झांसा देकर महिला से पहनी हुई सोने की चेन और टॉप्स उतरवा लिए। इसके बाद उसे नोटो की कागज की गड्डी बताकर कागज की गड्डी थमाई और उस पैसै को पोस्ट ऑफिस में फौरन जमा कराने का कहकर चपंत हो गए। बाद में जब महिला ने देखा तो उस गड्डी में केवल नोटो की तरह कटे हुए कागज थे। इसके बाद उसने एक दुकान पर काम करने वाले अपने बेटे अंकित यादव को घटना की जानकारी दी। अंकित मौके पर पहुचां और मॉ को लेकर थाने गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम महिला को लेकर घटनास्थल पर भी पहुंची थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में थी। प्रकरण दर्ज होने के बाद ही सारा घटनाक्रम सामने आ सकेगा। पुलिस टीम संदेहियों का सुराग जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 28 सितंबर