- आठ दिन तक चला इलाज, कार्यवाही में जुटी पुलिस भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना इलाके में ढोल लटकाकर बाइक सवार युवक से ओवरटेक करते समय दूसरी बाइक पर बैठी एक महिला उसके ढोल से टकरा गई। हादसे में महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह चलते वाहन से सिर के बल सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संगीता सिंह (48) नया बसेरा टीटी नगर एक अधिकारी के बंगले पर साफ-सफाई का काम करती थी। परिवार वालो का कहना है की बीती 22 सितंबर को संगीता को टीटी नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले अधिकारी के घर से काम के बाद बेटे राहुल के साथ वापस लौट रही था। बेटे का कहना है की नर्मदा भवन के पास शराब के नशे में धुत्त बाइक पर सवार युवक ने उसकी बाइक को ओवरटेक किया। इस दौरान पीछे बैठा युवक का एक साथी ढोल को लटकाये हुए था। आरोपी बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को ओवरटेक किया जिससे उसकी मां को ढोल से टक्कर लगी और वह सिर के बल सड़क पर गिर गई, उन्हें गंभीर चोटें आई थी। उन्हें इलाज के लिये अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहॉ सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 29 सितंबर