खेल
01-Oct-2025
...


क्लब स्तर के खिलाड़ियों ने टीम को बर्बाद किया लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की जमकर खिंचाई की है। कनेरिया ने टीम के साथ ही चयन समिति पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये अब तक कि सबसे खराब टीम मानी जा सकती है। उन्होंने व्यंग्य किया है कि इस प्रकार के खिलाड़ियों को कहां से लाया गया है। इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि इस टीम में क्लब स्तर तक के खिलाड़ी नजर आये। साथ ही कहा कि ऐसे खिलाड़ी तो आपको कई मिल जाएंगे। कनेरिया ने एक वीडियो में एशिया कप फाइनल को लेकर कहा, ‘टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए 113 पर एक विकेट था। उसके बाद सिर्फ 40 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। ऐसी बल्लेबाज समझ नहीं आयी।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘जिस टीम में बाबर आजम और रिजवान जैसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली वह कैसी होगी। टीम में क्लब स्तर के खिलाड़ियों को रखकर नुकसान पहुंचाया गया है।’वहीं कनेरिया ने एक मीम भी साझा किया जिसमें उन्होंने कड़ी सुरक्षा में लोहे के पिजड़े में रखी टीवी की तस्वीर पोस्ट की थी हालांकि इससे कई पाक यूजर्स उनपर भड़क गये। गिरजा/ईएमएस 01 अक्टूबर 2025