खेल
01-Oct-2025
...


देशवासियों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया हैदराबाद (ईएमएस)। एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले तिलक वर्मा ने स्वदेश लौटने के बाद अपने गृह राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। इससे पहले तिलक वर्मा का स्वदेश पहुंचने भव्य स्वागत हुआ। इससे अभिभूत तिलक ने सोशल मीडिया में लिखा, आज हैदराबाद से मिले प्यार और समर्थन से उत्साहित हूं। मेरे साथ खड़े रहने के लिए हर देशवासी का दिल से आभारी हूं। जय हिंद। इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में नाबाद 69 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई, जब टीम ने 20 रनों पर ही तीन विकेट खो दिये थे और वह दबाव में थी तब तिलक ने उसे संभाला। इस बल्लेबाज ने चार छक्के और तीन चौके लगाए और पाक गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। तिलक लिंगमपल्ली स्थित लीगल क्रिकेट अकादमी भी पहुंचे और अपने बचपन के कोच सलाम बयाश से मिले। इस दौरान उन्होंने यहां प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से भी मुलाकात की। इस दौरान भारी तादाद में लोग उपस्थित थे। इस क्रिकेटर ने कहा कि वह अपने बचपन के कोच सलाम के हमेशा ऋणी रहेंगे। फाइनल को लेकर उन्होंने कहा कि पाक ने शुरुआत में तीन विकेट लेकर दबाव बनाने का प्रयास किया पर वह शांत रहकर खेलने का प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा, हम पहले ही तीन विकेट गंवा चुके थे। मुझे लगा कि अगर मैं दबाव में आ गया, तो मैं न केवल अपना नुकसान करने के साथ ही देश को निराश करूंगा। इसलिए पाक खिलाड़ियों के उकसाने पर भी मैंने धैर्य नहीं खोया। मैंने उन्हें अपनी बल्लेबाजी से दबाव देने की ठानी। , लेकिन वह शांत रहे और बल्ले से ही बात करने दी। गिरजा/ईएमएस 01 अक्टूबर 2025