खेल
01-Oct-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की सालाना आय करोड़ों में है। गंभीर अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं। गंभीर भारतीय टीम के कोच बनने से पहले आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के भी कोच रहे हैं। अपने क्रिकेट कैरियर के समाप्त होने के बाद वह आईपीएल के जरिये पैसा कमाते रहे। क्रिकेटर के तौर पर भी उनका करियर काफी लंबा चला था। इस दौरान भी उन्होंने काफी कमाई की थी। इसमें अलावा वह आईपीएल टीम केकेआर के कप्तान भी रहे और उसमें टीम को खिताब जिताने के अलावा उन्होंने काफी कमाई भी की। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के कोच के तौर पर उन्हें सालाना लगभग 12 से 14 करोड़ रुपये से अधिक मिलते हैं। इस प्रकार देखा जाये तो हर माह उन्हें तकरीबन एक करोड़ मिलते हैं। गंभीर को विदेश दौरों पर 21,000 रुपये का दैनिक भत्ता मिलता है। वह टीम के साथ बिजनेस क्लास में यात्रा करते हैं और रहने के लिए शीर्ष स्तर की सुविधा दी जाती है। क्रिकेट के अलावा गंभीर को अलग अलग कारोबार से मोटी कमाई होती है। उनके कुल संपत्ति तकरीबन 265 करोड़ रुपये है।उनका दिल्ली के राजेंद्र नगर में आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास कई जगह जमीन है। उन्हें लग्जरी कारों का भी बहुत शौक हैं, उनके पास बीएमडब्ल्यू 530डी है, जिसकी कीमत 74 लाख है। इसके अलावा ऑडी क्यू 5, एसएक्स, महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर और टोयोटा कोरोला जैसी कारें उनके पास है। गिरजा/ईएमएस 01 अक्टूबर 2025