सेंसेक्स 715 , निफ्टी 225 अंक ऊपर आया मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बाद भी ब्याज दरें पहले की तरह रहने और खरीददारी हावी होने से बाजार में उत्साह का माहौल रहा। आरबीआई के फैसले के बाद सभी सूचकांकों में खरीदारी बढ़ने से उछाल आया। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 715.69 अंक करीब 0.89 फीसदी बढ़कर 80,983.31 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.20 अंक ऊपर आकर 24,836.30 पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक उछाल रहा। वहीं बैंक निफ्टी 712.10 अंक बढ़कर 55,347.95 पर बंद हुआ। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस , निफ्टी फार्मा , निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी ऑटो , निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल की तेजी के साथ बंद हुआ। केवल निफ्टी पीएसयू बैंक गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाइटन, एचयूएल और बीईएल के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। आरबीआई ने रेपो रेटो को 5.50 फीसदी पर स्थिर रखा है। जिससे बाजार में उत्साह रहा। इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुले। सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को बल मिला। सेंसेक्स 80,173 अंक पर खुला। खुलते ही यह 80,410 अंक की तेजी के साथ यह 12.61 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,255.01 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 लगभग सपाट रहते हुए 24,620.55 अंक पर खुला। हालांकि, हरे निशान में खुलने के बावजूद इंडेक्स में सपाट रुख देखने को मिल रहा है। सुबह यह 18.40 अंक फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,629 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं वॉल स्ट्रीट में बढ़त के बाद एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। जापान का निक्केई 1.01 फीसदी नीचे था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.95 फीसदी गिरा। चीन के बाजार नेशनल डे और मिड-ऑटम फेस्टिवल के कारण बंद थे। वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख इंडेक्स मंगलवार के उतार-चढ़ाव वाले सेशन को बढ़त के साथ बंद करने में सफल रहे। हालांकि, निवेशक अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन को लेकर सतर्क रहे। गिरजा/ ईएमएस 01 अक्टूबर 2025