राज्य
12-Oct-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में सड़कों की सफ़ाई के लिए महानगरपालिका के ठोस अपशिष्ट विभाग को झाड़ू खरीदने पर हर साल डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसमें 3 लाख 17 हज़ार किलो झाड़ू की छड़ियाँ (ब्रूम गोवा) और लगभग 16 हज़ार 500 झाड़ू घास शामिल हैं। हालाँकि मुंबई की सफ़ाई के लिए कुछ प्रमुख सड़कों पर यांत्रिक झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अधिकांश जगहों पर पारंपरिक झाड़ू की मदद से सफ़ाई की जाती है। इसके लिए बड़ी संख्या में झाड़ू और छड़ियों वाली झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है। मनपा झाड़ू पूरी खरीदता है, लेकिन छड़ियों वाली झाड़ू बनाने के लिए छड़ियाँ किलो के हिसाब से खरीदी जाती हैं। फिर इन छड़ियों को बाँधकर झाड़ू बनाया जाता है। बताया गया है कि छड़ियों वाली झाड़ू बनाने के लिए छड़ियाँ 47.89 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी जाती हैं। इस साल 3 लाख 17 हज़ार 500 किलो छड़ियों की क़ीमत 1 करोड़ 52 लाख 5 हज़ार रुपये होगी। एक फूल झाड़ू की कीमत 59.20 रुपये और 16,500 झाड़ू की कीमत 9,76,800 रुपये होगी। मनपा के ठोस अपशिष्ट विभाग के अनुसार, झाड़ू की कीमत अनुमानित कीमत से 0.23 से 7.5 प्रतिशत कम है और यह कीमत पूरे साल स्थिर रहेगी।