मनोरंजन
13-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। पापुलर भोजपुरी अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के मेकर्स ने इस गाने का पोस्टर जारी कर रिलीज की जानकारी दी। इस फिल्म का नया गाना ‘नजरिया के बान’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। अरविंद अकेला कल्लू ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म ‘मेहमान’ का गाना ‘नजरिया के बान’ जल्द रिलीज होगा। फिल्म ‘मेहमान’ में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनके साथ दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है। इसमें अरविंद, दर्शना और पूजा के अलावा संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। ‘मेहमान’ का शीर्षक फिल्म में ‘दामाद’ को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है और इसकी कहानी इसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी एक ऐसे युवक की है जिसकी शादी बार-बार टूट जाती है। अंततः जब उसकी शादी होती है, तो विदाई छह महीने बाद तय होती है। इस दौरान ससुराल पक्ष को एक चौंकाने वाली सच्चाई का पता चलता है, जिससे कहानी में रोमांचक मोड़ आता है। इस फिल्म के निर्माता रोशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह हैं। फिल्म के ट्रेलर में कहानी की झलक और कलाकारों की शानदार अदाकारी देखकर दर्शक अब गाने और फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ‘मेहमान’ भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए मनोरंजन और भावनाओं से भरपूर अनुभव लेकर आएगी। सुदामा/ईएमएस 13 अक्टूबर 2025