मनोरंजन
15-Oct-2025
...


-एकता कपूर फिर एक बार अपने फैंस को नॉस्टैल्जिक राइड पर ले जाने को तैयार मुंबई,(ईएमएस)। टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो के पुराने फैंस तो इसे देखने लौटे ही, साथ ही नए फॉलोअर्स भी जुड़े हैं। तुलसी और उसके परिवार की कहानी में मेकर्स नया ट्विस्ट लाते हुए कहानी घर घर की वाली पार्वती को भी इसमें ला रहे हैं। प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शकों का एक्साइटमेंट चरम पर है। कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन बता रहा है कि इस एपिसोड को कितना क्रेजी रिस्पॉन्स मिलने वाला है। कहानी घर घर की सीरियल में साक्षी तंवर पार्वती का किरदार निभाया था। एकता कपूर फिर एक बार अपने फैंस को नॉस्टैल्जिक राइड पर ले जाने वाली हैं। कहानी घर घर की की पार्वती, उर्फ ​​​​साक्षी तंवर, और ओम, यानी किरण करमरकर, मिहिर और तुलसी को फिर से मिलाने के लिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाई देंगे। अब प्रोमो वीडियो से साफ हो गया है कि अफवाहें सही थीं। प्रोमो वीडियो पर पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक है। एक दर्शक ने कमेंट किया- वाह, दिल छू लेने वाला प्रोमो है। तुलसी और पार्वती भाभी। दो सुपरस्टार बहुएं एक साथ। स्टार प्लस हर नामुमकिन को मुमकिन कर रहा है। दूसरे ने लिखा- स्टार प्लस की दो आइकॉनिक लेडीज फिर से साथ आने जा रही हैं। एक यूजर ने लिखा- टीआरपी आसमान छूने वाली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर के सीरियल फिर एक बार टीआरपी के मामले में कमाल कर रहे हैं और अब देखना यह है कि क्या वह अपने बाकी शोज के किरदारों को भी साथ लाएंगी। सिराज/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025