- सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। ट्रंप के 1 नवंबर से चीन पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 82,049.16 पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस समय यह 310.92 अंक की गिरावट लेकर 82,189.90 पर चल रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 25,177 पर खुलकर 68.85 अंक की गिरावट लेकर 25,219 पर कारोबार कर रहा था। निवेशक चीन से आयात/निर्यात डेटा पर नजर रखे हुए हैं। वहीं भारत में डी-स्ट्रीट निवेशक सितंबर 2025 की महंगाई (इन्फ्लेशन) डेटा का इंतजार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों सोमवार को लाल रंग में रहे, चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड तनाव बढ़ने के बाद। दोनों देशों ने नए व्यापार प्रतिबंध लगाए और आपस में आरोप-प्रत्यारोप जारी रखा। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी 500 और कम्पोजिट में अप्रैल के बाद सबसे बड़ी एकल-दिन की गिरावट देखी गई। क्रमशः 2.71% और 3.56 फीसदी नीचे आए। यह गिरावट अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड विवाद बढ़ने के बाद आई, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 1 नवंबर से 100 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की। शुक्रवार को सेंसेक्स 0.40 फीसदी बढ़कर 82,500 पर बंद हुआ, जबकि निफटी 50 0.41 फीसदी बढ़कर 25,285 के स्तर पर बंद हुआ। सतीश मोरे/13अक्टूबर ---