मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स करीब 173.77 अंक टूटकर 82,327.05 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 58 अंक फिसलकर 25,227.35 पर बंद हुआ। आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में गिरावट से बाजार नीचे आया है। आज अधिकतर सूचकांक नीचे आये हैं। निफ्टी आईटी 0.78 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 0.90 फीसदी, निफ्टी पीएसई 0.55 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.84 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.43 फीसदी और निफ्टी एनर्जी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक 0.24 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.16 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.02 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज मिश्रित कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 64.95 अंक बढ़कर 58,762.35 बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31.60 अंक टूटकर 18,101.75 पर था। सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एसबीआई, मारुति सुजुकी, टाइटन और एमएंडएम सबसे अधिक बढ़े जबकि टाटा मोटर्स, एचयूएल, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, बीईएल, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और ट्रेंट के शेयर सबसे ज्यादा गिरे। बाजार जानकारों के अनुसार एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली हावी होने से बाजार नीचे आया है। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 82,049.16 पर खुला। इसी तरह निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 25,177 पर खुलकर 68.85 अंक की गिरावट लेकर 25,219 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों लाल रंग में रहे, चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड तनाव बढ़ने के बाद। दोनों देशों ने नए व्यापार प्रतिबंध लगाए और आपस में आरोप-प्रत्यारोप जारी रखा। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी 500 और कम्पोजिट में अप्रैल के बाद सबसे बड़ी एकल-दिन की गिरावट देखी गई। यह गिरावट अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड विवाद बढ़ने के बाद आई। गिरजा/ईएमएस 13 अक्टूबर 2025