व्यापार
13-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन ने पिछले कुछ महीनों से लगातार नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाली हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया। सितंबर 2025 में देश के एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पूरे सेगमेंट पर कब्जा कर लिया। टाटा नेक्सन को पिछले साल इसी महीने की तुलना में लगभग 100प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ मिली, जिसकी बिक्री सितंबर 2025 में 22,573 यूनिट रही, जबकि सितंबर 2024 में यह 11,470 यूनिट थी। हुंडई क्रेटा की बिक्री इस दौरान 18,861 यूनिट रही, जो पिछले साल की 15,902 यूनिट के मुकाबले 19प्रतिशत अधिक है। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की, जिसमें 18,372 यूनिट बिकें, पिछले साल की 14,438 यूनिट के मुकाबले 27प्रतिशत की ग्रोथ हुई। टाटा पंच ने 15,891 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की 13,711 यूनिट से 16प्रतिशत अधिक है। मारुति फ्रोंक्स की बिक्री लगभग स्थिर रही और 13,767 यूनिट रही, जबकि पिछले साल यह 13,874 थी। महिंद्रा थार ने 11,846 यूनिट बेचीं, जो 34प्रतिशत की ग्रोथ दर्शाता है। हुंडई वेन्यू की बिक्री 11,484 यूनिट रही, पिछले साल की 10,259 यूनिट के मुकाबले 12प्रतिशत अधिक। मारुति ब्रेजा की बिक्री 10,173 यूनिट रही, पिछले साल की 15,322 यूनिट के मुकाबले 34प्रतिशत की गिरावट हुई। महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एक्सयूवी 3OO की बिक्री क्रमशः 9,764 और 9,032 यूनिट रही। किआ सोनेट की बिक्री 9,020 यूनिट रही, जो पिछले साल की 10,335 यूनिट से 13प्रतिशत कम है। टोयोटा हाइराइडर ने 7,608 यूनिट की बिक्री दर्ज की, 41प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ के साथ। किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई एक्सटर ने क्रमशः 5,816, 5,698 और 5,643 यूनिट बेचीं, लेकिन इन मॉडल्स को पिछली साल की तुलना में 16 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक की गिरावट का सामना करना पड़ा। सुदामा/ईएमएस 13 अक्टूबर 2025