वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका के हिक्स एयरफील्ड के पास टैरंट काउंटी में एक विमान तेजी से आसमान से सीधे नीचे आकर धड़ाम से गिरा। जमीन से टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में चारों तरफ काले धुएं और आग की लपटों ने इलाके को ढक लिया। फायर डिपार्टमेंट की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ, जब विमान नॉर्थ सैगिनॉ बुलेवार्ड के पास गिरा। यह इलाका बिजनेस 287 के ठीक पास एवोंडेल के नजदीक है। हादसे के बाद कई 18-व्हीलर ट्रक और ट्रेलर आग की चपेट में आ गए। हादसे का वीडियो फुटेज आया है, जिसमें दिख रहा है कि फिलहाल, आग बुझा दी गई है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की सूचना तुरंत फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड को दी गई है। दोनों एजेंसियां अब विमान हादसे के कारणों की जांच करेंगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे और वह कहां से उड़ान भरकर आया था। फोर्ट वर्थ फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि मौके पर कई इमरजेंसी टीमें और एंबुलेंस यूनिट्स भेजी गईं। अभी तक घायल या बचने वालों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। क्रैश साइट फोर्ट वर्थ अलायंस एयरपोर्ट और फोर्ट वर्थ मिचम एयरपोर्ट के बीच स्थित है। यह इलाका डालास–फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पश्चिमी हिस्से में आता है। वीरेंद्र/ईएमएस/13अक्टूबर2025