-इजराइली संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति ने की नेतन्याहू की जमकर तारीफ, मुस्लिम देशों का जताया आभार तेल अवीव,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली संसद कनेस्सेट में ऐतिहासिक संबोधन देते हुए गाजा शांति समझौते को “मध्य पूर्व का नया अध्याय” करार दिया। ट्रंप ने इस मौके पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की खुलकर तारीफ की और कहा कि नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं है, यही बात उन्हें महान बनाती है। इस अवसर पर ट्रंप ने मुस्लिम देशों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइली संसद में कहा कि यह क्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए यादगार रहेगा, जब मध्य पूर्व में हिंसा के बजाय शांति की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक युद्ध का अंत नहीं, बल्कि इजराइल और उसके पड़ोसी देशों के बीच स्थायी सौहार्द की शुरुआत है। अब न सिर्फ इजराइल बल्कि फिलिस्तीनियों और पूरे क्षेत्र के लिए डरावना सपना खत्म हो गया है। ट्रंप ने यहां खुलकर कहा कि अमेरिका ने इजराइल को बड़ी मात्रा में हथियार दिए, जिनसे उसकी सैन्य क्षमता बढ़ी और अंततः यही शांति की वजह बनी। उन्होंने कहा कि अमेरिका का सहयोग इजराइल को मजबूत, स्थिर और सुरक्षित बनाने की दिशा में रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की भी प्रशंसा की। ट्रंप ने कहा कि रूबियो को इतिहास में सबसे महान विदेश मंत्री के रूप में याद किया जाएगा, जबकि हेगसेथ भविष्य के युवा नेताओं में से एक हैं। ईरान से शांति की बात ट्रंप ने संकेत दिए कि अमेरिका अब ईरान के साथ भी शांति वार्ता शुरू करना चाहता है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वे (ईरान) अब थक चुके हैं और जीना चाहते हैं। अब समय है कि वे अपने देश के पुनर्निर्माण पर ध्यान दें। इसी के साथ ट्रंप ने ऐलान किया कि गाजा शांति समझौते के तहत क्षेत्र से सभी सशस्त्र बलों को हटाया जाएगा और हमास के हथियार जब्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा, अब इजराइल की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। यह समझौता सिर्फ एक राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि आतंकवाद से हमेशा के लिए मुक्ति का रास्ता है। मुस्लिम देशों को दिया धन्यवाद ट्रंप ने गाजा के पुनर्निर्माण में सहयोग देने वाले अरब और मुस्लिम देशों का आभार जताया। उन्होंने कहा, कि कई मुस्लिम देशों ने गाजा को फिर से बसाने के लिए आर्थिक मदद का वादा किया है। यह मध्य पूर्व की एकता का प्रमाण है। अंतत: ट्रंप ने कहा कि अब समय है युद्ध के मैदान की जीत को शांति और समृद्धि में बदलने का। डोनाल्ड ट्रंप का यह भाषण न केवल गाजा शांति समझौते को ऐतिहासिक ठहराता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि अमेरिका अब मध्य पूर्व में एक नए राजनीतिक संतुलन की भूमिका निभाना चाहता है, जिसमें इजराइल सुरक्षित, मुस्लिम देश सहभागी, और क्षेत्र स्थायी शांति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। हिदायत/ईएमएस 13अक्टूबर25