राज्य
13-Oct-2025


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कर्नाटक स्थित एक निवेश सलाहकार फर्म के मालिक को गिरफ्तार किया है। उस पर इंदौर के निवेशकों से लगभग ₹6 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है। अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस, इंदौर की अपराध निरोधक शाखा, राजेश दंडोतिया ने बताया कि स्थानीय निवेशकों की शिकायत के बाद आरोपी गुलाम मोइनुद्दीन (40) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। कर्नाटक का रहने वाला आरोपी वहीं से एक निवेश सलाहकार फर्म का संचालन कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इस फर्म के माध्यम से ही उसने इंदौर के कई निवेशकों को कथित रूप से चूना लगाया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। प्रकाश/13 अक्टूबर 2025