मनोरंजन
14-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। फिल्म ‘जटाधारा’ के मेकर्स ने फिल्म का नया और सबसे जोशीला डांस नंबर ‘पल्लो लटके’ जारी कर दिया है, जिसने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है। ‘पल्लो लटके’ गाने में सुधीर बाबू अपने स्टाइलिश लुक और दमदार डांस मूव्स से दिल जीत रहे हैं। वहीं, श्रेया शर्मा अपनी अदाओं और एनर्जी से हर फ्रेम में शानदार प्रभाव छोड़ रही हैं। यह गाना भव्य पैमाने पर फिल्माया गया है और इसमें विजुअली आकर्षक कोरियोग्राफी देखने को मिलती है, जिसने इसे एक विजुअल ट्रीट बना दिया है। सुधीर और श्रेया की जबरदस्त केमिस्ट्री इस गाने को और भी खास बनाती है, जो हर डांस फ्लोर को रोशन करने के लिए तैयार है। लोकप्रिय राजस्थानी लोकगीत ‘पल्लो लटके’ को इस फिल्म में एक नए और आधुनिक अंदाज़ में पेश किया गया है। पारंपरिक मेलोडी को आधुनिक बीट्स, इलेक्ट्रॉनिक रिदम्स और फ्यूजन डांस स्टाइल के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह गीत परंपरा और ट्रेंड का परफेक्ट मेल बन गया है। गाने का कैची रिदम और सोशल मीडिया पर वायरल होने लायक मूव्स इसे इस साल का सबसे बड़ा डांस एंथम बना सकते हैं। फिल्म ‘जटाधारा’ अच्छाई बनाम बुराई, प्रकाश बनाम अंधकार और मानव इच्छाशक्ति बनाम ब्रह्मांडीय भाग्य की एक रोमांचक लड़ाई को दर्शाती है। फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित ‘जटाधारा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। इसके सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भावना गोस्वामी हैं। फिल्म का म्यूज़िक ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने तैयार किया है। ‘जटाधारा’ 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी, और अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है कि यह फिल्म पर्दे पर कितना जादू चलाती है। बता दें कि सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘जटाधारा’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने पहले ही अपने विजुअली शानदार टीज़र और रहस्यमयी गीत ‘धना पिशाची’ के जरिए दर्शकों का ध्यान खींच लिया था। सुदामा/ईएमएस 14 अक्टूबर 2025