मनोरंजन
14-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का इस हफ्ते का वीकेंड का वार मनोरंजन और इमोशन्स से भरा रहेगा। शो के होस्ट सलमान खान हमेशा की तरह घर के सदस्यों की जमकर क्लास लगाते हुए उन्हें उनकी गलतियों का आईना दिखाएंगे। इस बार की बात सिर्फ सख्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि हंसी-ठहाकों से भी माहौल गुलजार रहेगा। कलर्स चैनल द्वारा जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के सदस्य प्रणित मोरे ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट से घर का माहौल हल्का-फुल्का बना दिया। उन्होंने अपने जोक्स में मालती चाहर और बसीर अली को मजेदार तरीके से रोस्ट किया, जिससे घर में हंसी का माहौल बन गया। सलमान खान ने भी प्रणित की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस हफ्ते के तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, कॉमेडी के बीच सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की सख्त क्लास भी ली। नीलम को फटकार लगाते हुए सलमान ने कहा कि वह इस सीजन की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने नीलम से पूछा कि प्लेग्राउंड टास्क में उनका असली मकसद क्या था, जिस पर नीलम ने जवाब दिया कि “बुरा-बुरा बोलना था।” सलमान ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, “यही समस्या है नीलम की, इस घर में आपका ओपिनियन दिखता ही नहीं। आप इतनी कमजोर हैं कि किसी को आपसे कोई खतरा नहीं लगता।” वहीं, नेहल को भी सलमान ने कड़ी चेतावनी दी। नेहल ने पहले बसीर अली पर फ्लर्टी होने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने फ्लर्ट करते हुए अपनी लिमिट पार कर दी। इस बात पर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि उन्हें अपने शब्दों और व्यवहार पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा तान्या मित्तल को भी सलमान ने आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मालती चाहर के घर आने के बाद तान्या का व्यवहार बदल गया है और वह अब अपने दोस्तों से दूर होती जा रही हैं, जिससे वह असुरक्षित (इनसिक्योर) नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीकेंड कुछ कंटेस्टेंट्स सलमान की तारीफ भी बटोरने में कामयाब रहे। सलमान ने अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, शहबाज और फरहाना की जमकर सराहना की। एक अन्य प्रोमो में घरवालों से मालती चाहर के लिए एक खास टास्क करवाया गया, जिसमें यह तय करना था कि मालती की इमेज पॉजिटिव है या नेगेटिव। अशनूर, अमाल, शहबाज, अभिषेक, जीशान और प्रणित ने मालती को ग्रीन फ्लैग यानी पॉजिटिव बताया, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें रेड फ्लैग यानी नेगेटिव करार दिया। सुदामा/ईएमएस 14 अक्टूबर 2025