मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के चर्चित जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दो बेटे, तैमूर और जेह, सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहते हैं। खासकर तैमूर की फैन फॉलोइंग इतनी बड़ी है कि उनके नाम पर कई इंस्टाग्राम पेज बनाए गए थे, जहां उनकी तस्वीरें और वीडियो साझा किए जाते हैं। ऐसे में कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि जब बच्चों की बात आती है, तो वे अपने माता-पिता में किससे ज्यादा डरते हैं। करीना कपूर ने हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में इस सवाल का जवाब दिया। करीना ने बताया कि सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ बेहद मस्तीखोर हैं और उन्हें क्वालिटी टाइम बिताना बहुत पसंद है। वे अक्सर बच्चों के खेल और एक्टिविटी में भी हिस्सा लेते हैं। करीना के अनुसार, पिता अपने बच्चों के साथ दोस्ती करते हैं, उन्हें समझने की कोशिश करते हैं और उन्हें कई चीज़ों में सहज महसूस कराने का प्रयास करते हैं। सैफ भी यही करते हैं, जिससे बच्चे उनसे खुलकर खेल और बातें कर पाते हैं। करीना ने आगे बताया कि बच्चे उनसे खेलकूद में ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं। तैमूर और जेह को उनके साथ क्रिकेट और फुटबॉल खेलना, गिटार और ड्रम बजाना बहुत पसंद है। लेकिन जब बात किसी काम को करवाने की आती है, तो बच्चे कह सकते हैं, “ठीक है, अब्बा बहुत गुस्सा करेंगे।” करीना ने हंसते हुए कहा कि बच्चों को सच में गुस्सा नहीं लगता, लेकिन वे सैफ से थोड़े ज्यादा डरते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान पिछली बार फिल्में ‘क्रू’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आई थीं, जिनमें उनके काम की खूब सराहना हुई। आने वाले समय में वह ‘दायरा’ और ‘वीरे दी वेडिंग 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ सकती हैं। करीना का यह खुलासा दर्शाता है कि परिवार में संतुलन बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है। जहां सैफ बच्चों के साथ दोस्ताना रिश्ता रखते हैं और खेलकूद में शामिल होते हैं, वहीं करीना बच्चों के लिए मार्गदर्शक और स्नेही अभिभावक के रूप में हैं। ऐसे में तैमूर और जेह के लिए यह परिवार का संतुलित माहौल उन्हें सहज और खुशहाल बनाता है। डेविड/ईएमएस 14 अक्टूबर 2025