खेल
14-Oct-2025
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने कहा है कि आगामी एशेज सीरीज को लेकर वह उत्साहित हैं। रुट को भरोसा है कि वह इस सीरीज में शतक लगाने में सफल रहेंगे। रुट ने दुनिया भर में शतक लगाये हैं पर वह अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोई शतक नहीं लग पाये हैं। रुट ने अभी तक तीन बार एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है पर तीनों ही बार वह अर्धशतक से आगे नहीं बढ़ पाये हैं। रूट का ऑस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे अधिक स्कोर 89 रनों रहा है। ये रन उन्होंने 2021-22 में ब्रिसबेन टेस्ट में बनाये थे। इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि अब उनके पास कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं है जिस कारण वह बिना किसी दबाव के खेलेंगे। साथ ही कहा कि उनका इस बार मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका लाभ भी उन्हें मिलेगा। ” कप्तानी छोड़ने के बाद से ही रूट की बल्लेबाजी बेहतर हुई है। पिछले दो साल में उन्होंने 44 टेस्ट में करीब 4000 रन बनाए हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि उनका लक्ष्य केवल टीम को एशेज़ ट्रॉफी जिताना है और इसके लिए वह अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। गिरजा/ईएमएस 14अक्टूबर 2025