खेल
14-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत के साथ ही भारतीय टीम को नये कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज जीत मिली है। शुभमन की कप्तानी में भारतीय टीम की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से बराबरी पर रही थी। वहीं अब घरेलू धरती पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया है। इंग्लैंड दौरे पर हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और इंग्लैंड ने दो दो मैच जीते थे और एक मैच डॉ राह था। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम ने दोनो ही मैच आसानी से जीत लिये। पहले मैच में उसे एक पारी और 140 रनों से जीत मिली जबकि दूसरे टेस्ट में उसने सात विकेट से मुकाबला जीता। इंग्लैंड दौरे में शुभमन ने रिकार्ड 700 से अधिक रन बनाये थे। वहीं इस दौरे में भी दूसरे टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया। शुभमन को कप्तान बनाये जाते समय इस फैसले की आलोचना हुई थी पर उन्होंने अपने प्रदर्शन और कुशल कप्तानी से सभी आलोचकों को गलत साबित किया है। गिरजा/ईएमएस 14 अक्टूबर 2025