खेल
14-Oct-2025
...


मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को लगता है कि वह आगामी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। कमिंस का कहना है कि तब तक उनकी पीठ की चोट ठीक होना संभव नजर नहीं आता। कमिंस ने कहा कि अभी वह गेंदबाजी अभ्यास भी नहीं कर पा रहे हैं। वह अभी चोट से उबर रहे हैं पर इसमें समय लगना तय है। साथ ही कहा कि वह धीरे-धीरे फिटनेस पर काम कर रहे हैं पर अभी पूरी तरह गेंदबाजी के लिए तैयार होने में उन्हें समय लगेगा। कमिंस ने बताया, “मैं कहूंगा कि खेलने की संभावना अभी काफी कम है पर मैं हर दूसरे दिन दौड़ रहा हूं और धीरे-धीरे ये दूरी बढ़ा रहा हूं। अगले सप्ताह तक गेंदबाजी की तैयारी शुरू करूंगा पर टर्फ पर पूरी गति से गेंद डालने में अभी कुछ और समय लगेगा।” वह अपनी फिटनेस और वर्कलोड को भी बढ़ा रहे हैं जिससे शरीर लंबे प्रारुप का दबाव झेल सके। कमिंस के अनुसार एक टेस्ट मैच से पहले कम से कम एक महीने का नेट अभ्यास जरूरी है। उन्होंने कहा, “टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने के लिए आपको 20 ओवर फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार रहना पड़ता है। चार सप्ताह थोड़ा अधिक समय लग रहा है ये ये आम बात है।” वह इस समय जिम में विशेष अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब वह धीरे-धीरे रनिंग और गेंदबाजी से जुड़े अभ्यास की ओर जा रहे हैं। वहीं टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि कमिंस के खेलने पर फैसला उनकी फिटनेस के आधार पर होगा। वहीं कमिंस ने कहा है कि वे कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे और किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेंगे। ऐसे में शुरुआती टेस्ट में उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर सकते हैं। स्मिथ ने पहले भी श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी की थी। कमिंस ने कहा कि एशेज जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहना निराशाजनक है, पर ये खेल का हिस्सा है। गिरजा/ईएमएस 14अक्टूबर 2025