इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित वी.एस.एन. ऑल इंडिया टैलेंट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में आज बालक और बालिका दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग (12 वर्ष आयु) में, राज्य के खिलाड़ी रेयांष पटेल ने अनुकल्प यादव को 6-0, 6-0 के सीधे सेटों में पराजित किया। इसी प्रकार, ऋगवेद मालसे ने आरव शिंदे को 6-1, 6-1 से हराया। अन्य सीधे सेटों की जीत में अदविथ भार्गव ने मेधांश केलौत्रा को (6-1, 6-0) और ओजस मिश्रा ने शिवांष पाटीदार को (6-2, 6-3) से मात दी। हालांकि, नैतिक जैन को रूधव पाटीदार के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा, जहाँ उन्होंने तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में (6-3, 0-6, 10-7) से जीत दर्ज की। मितान्त झामनानी ने अथर्व लाहोटी को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग (12 वर्ष आयु) में, दीविना धूपर ने अहेली भावसर को 6-0, 6-3 से और आर्या गोयल ने एदीवा धाकड़ को 7-6(2), 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आन्या राठी ने रीत सोनी को 6-0, 6-0 से आसानी से हरा दिया, जबकि थिया डालमिया ने सानवी पाहवा को (6-2, 7-5) और गौरी शर्मा ने आशना शर्मा को (6-4, 6-2) से हराया। ऐषवी जैन ने अनवी सोनी के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की, जहाँ स्कोर 6-1, 1-6, 11-9 रहा। अगन्या भदौरिया ने भी प्रिषा शर्मा को 7-5, 6-1 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। प्रकाश/14 अक्टूबर 2025