:: दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक :: कोलंबो (एजेंसी)। आईसीसी महिला विश्व कप में आज श्रीलंका महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच खेला गया 15वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। न्यूजीलैंड की पारी शुरू होने से पहले ही मैच धुल जाने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 258 रन का प्रतिस्पर्धी और मजबूत स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की पारी को मध्य क्रम की बल्लेबाज निलक्षिका सिल्वा ने मजबूती दी, जिन्होंने मात्र 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 55 रन बनाए। कप्तान चमारी अटापट्टू ने भी 53 रन की अहम पारी खेली, जबकि विश्मी गुनारत्ने और हसिनी परेरा ने भी उपयोगी योगदान दिया। सिल्वा के तूफानी आगमन के कारण श्रीलंका ने अपनी पारी के अंतिम 10 ओवरों में 80 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, हालांकि वह काफी महंगी साबित हुईं। न्यूजीलैंड की खराब फील्डिंग टीम को महंगी पड़ी, क्योंकि पारी के दौरान अटापट्टू सहित कई बल्लेबाजों को जीवनदान मिला और कई कैच छोड़े गए। इस ड्रॉ के बाद, श्रीलंका दो अंकों के साथ तालिका में नीचे बनी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड तीन अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने कहा है कि उनकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने शेष तीन मैच जीतने होंगे। प्रकाश/14 अक्टूबर 2025