:: इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी फॉर्म में; पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी चिंता का विषय, मुनीबा अली पर होंगी निगाहें :: कोलंबो (ईएमएस)। आईसीसी महिला विश्व कप में बुधवार को कोलंबो के खेत्तारमा स्टेडियम में इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर मज़बूती से बढ़ रहा है, जबकि पाकिस्तान तीन हार के साथ गंभीर संकट में है। आंकड़ों और फॉर्म के लिहाज़ से यह एकतरफा मुक़ाबला नज़र आता है। पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या उनकी बल्लेबाज़ी रही है, जिसके चलते वे अपने पिछले मैचों में 130 से 160 के बीच ही स्कोर कर पाए हैं। टीम की सलामी बल्लेबाज़ मुनीबा अली को फॉर्म में लौटना होगा ताकि टीम की शुरुआती विकेट खोने की समस्या का समाधान हो सके। हालांकि, सिदरा अमीन ने दो अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन उन्हें बाकी टीम से समर्थन नहीं मिल पाया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम आत्मविश्वास से भरी है। ऑलराउंडर नट साइवर-ब्रंट ने पिछले मैच में शतक जड़कर अपनी ज़बरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया है। उनके अलावा, दुनिया की नंबर एक वनडे गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन और अन्य स्पिनर लिंसे स्मिथ तथा चार्ली डीन भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जिन्होंने अब तक छह-छह विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इंग्लैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां वे सभी 13 वनडे मैच जीत चुके हैं। कोलंबो की स्पिन-अनुकूल पिच पर इंग्लैंड का स्पिन आक्रमण पाकिस्तान के लिए एक और बड़ी चुनौती पेश करेगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम है, जहां इंग्लैंड अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपनी साख बचाने के लिए चमत्कार की ज़रूरत होगी। प्रकाश/14 अक्टूबर 2025