राज्य
14-Oct-2025


खुद तैयार कर ट्रक चालकों को बेचता था आरोपी हरिद्वार (ईएमएस)। सिडकुल थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 133.80 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह खुद चरस तैयार कर ट्रक चालकों को बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर है। एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक पुलिस टीम केविन केयर कंपनी के पास चेकिंग कर रही थी, तभी महिंद्रा चैक की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखा। पुलिस को देखकर युवक ने अचानक बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम गोविंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम तेलीवाला, थाना पिरान कलियर, बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 133-80 ग्राम चरस बरामद हुई। बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। (फोटो-20) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 अक्टूबर 2025