राज्य
14-Oct-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, बीएचईएल हरिद्वार में 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक, सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की विषय वस्तु है “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी“। इस उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षे= में भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, औरंगाबाद गांव में एक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनब) रहकर, भ्रष्टाचार के विरू) संघर्ष में साथ देने का संकल्प किया। बीएचईएल अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सतर्कता आयोग की इस मुहिम की जानकारी देने के साथ-साथ, उन्हें भ्रष्टाचार के विरु) संघर्ष में जनमानस की सहभागिता के महत्व से भी परिचित कराया गया। कार्यक्रम में बीएचईएल की ओर से अपर महाप्रबंधक द्धसतर्कताऋ आरके श्रीवास्तव तथा सतर्कता एवं सीएसआर विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती कमलेश देवी एवं उप प्रधान श्रीमती राखी चैहान सहित बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे। (फोटो-19) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 अक्टूबर 2025